ICC ODI Rankings ( Photo Credit : ICC ODI Rankings )
ICC ODI Rankings : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईसीसी की रैंकिंग भी दिलचस्प हो गई है. हर हफ्ते इसमें उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर बाबर आजम और शुभमन गिल के बीच चल रही नंबर एक की जंग और भी रोचक होती जा रही है. इस बार भी आईसीसी ने नई रैंकिंग में कुछ खिलाड़ियों को फायदा तो कुछ को नुकसान हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगा दी है, वहीं विराट कोहली को थोड़ा नुकसान हुआ है.
आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम नंबर-1 और गिल नंबर-2 पर मौजूद
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी तक अपना कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. उनकी रेटिंग 818 की, लेकिन नंबर एक और दो के बीच का अंतर काफी कम हो गया है. गिल 816 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी दोनों के बीच केवल दो ही रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है. यानी अगले सप्ताह गिल बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा नंबर-5 पर पहुंचे
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर चल रहा है. टॉप 2 बल्लेबाजों की बीच की जंग भले ही रोमांचक हो गई हो, लेकिन इन सबके बीच साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने नंबर तीन पर अपनी जगह और भी मजबूत कर ली है. उनकी रेटिंग अब 765 की हो गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 761 की रेटिंग के साथ नंबर-4 पर कब्जा जमा रखे हैं. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी लंबी छलांग लगाई है, वे नंबर पांच पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 743 हो गई है. इससे पहले वे 725 की रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर थे.
विराट कोहली को हुआ नुकसान
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 741 रेटिंग के साथ 7 से नंबर-6 पर पहुंच गए हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर-5 से 7 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 747 से घटकर 735 हो गई है. पिछले मैच में कोहली जीरो पर आउट हो गए थे, इसका नुकसान उन्हें हुआ है. आयरलैंड के हैरी टैक्टर 729 की रेटिंग के साथ नंबर-8, साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसें 706 की रेटिंग के साथ नंबर-9 और इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-10 पर मौजूद हैं.