/newsnation/media/media_files/2025/10/24/icc-odi-team-rankings-2025-10-24-19-28-34.jpg)
ICC ODI Team Rankings Photograph: (Social Media)
ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच में जीत दर्ज करती है, तो उसे आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में फायदा होगा, लेकिन हारती है तो भारी नुकसान हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया की आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच हारने के बाद भारत की रेटिंग जरूर कम हुई, लेकिन इससे रैकिंग में बदलाव नहीं हुआ. भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में नंबर-1 पर है और उनकी रेटिंग 121 है.
ICC वनडे टीम रैकिंग में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार 2 मैच जीतकर आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का फायदा हुआ है. पहले ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 109 थी और वो तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब उसकी रेटिंग 110 हो गई है.
न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान
वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत से न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड की टीम एक स्थान नीचे खिसक गई है. न्यूजीलैंड की रेटिंग भी 109 है और वो अब दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए है. यानी अब अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार मिलती है, तो वो फिर से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और उसकी रेटिंग 109 हो जाएगी. यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की रेटिंग बराबर हो जाएगी, तो फिर न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
तीसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को होगा डबल फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को हार मिलती है तो रेटिंग 119 हो जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिलती है तो उसकी रेटिंग 111 हो जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो वो पहली बार वनडे में टीम इंडिया का सुफड़ा साफ करने करने में कामयाब होगी, लेकिन हारती है तो उसके हाथ से ये अच्छा मौका चला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us