ICC ने विश्व कप क्वॉलिफायर के लिए जारी किया दूसरे चरण का कार्यक्रम, देखें पूरा शेड्यूल

इस लीग के तहत 21 त्रिकोणिय सीरीज में 126 वनडे मैच खेले जाएंगे. हर टीम ढाई साल के दरमियान यानी अगस्त 2019 से लेकर जनवरी 2022 तक 36 वनडे मैच खेलेगी.

author-image
vineet kumar1
New Update
ICC ने विश्व कप क्वॉलिफायर के लिए जारी किया दूसरे चरण का कार्यक्रम, देखें पूरा शेड्यूल

ICC ने विश्व कप क्वॉलिफायर के लिए जारी किया दूसरे चरण का कार्यक्रम

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC) ने सोमवार को विश्व कप (World Cup) 2023 के लिए पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड लीग 2 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह लीग विश्व कप (World Cup) के लिए क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है, जो चार साल तक चलेगी. लीग 2 में सात टीमें- नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरत, और अमेरिका होंगी.

इस लीग के तहत 21 त्रिकोणिय सीरीज में 126 वनडे मैच खेले जाएंगे. हर टीम ढाई साल के दरमियान यानी अगस्त 2019 से लेकर जनवरी 2022 तक 36 वनडे मैच खेलेगी. 21 त्रिकोणीय सीरीज के बाद शीर्ष 3 टीमें विश्व कप क्वॉलिफायर (World Cup Qualifier) का हिस्सा होंगी. नीचे की चार टीमों को विश्व कप क्वॉलिफायर (World Cup Qualifier) प्ले ऑफ 2022 में खेलना होगा. यहां चैलेंजर लीग A और B की विजेता टीमें भी खेलेंगी.

और पढ़ें: India U19: रियान पराग की पारी बांग्लादेश पर पड़ी भारी, जीता त्रिकोणिय सीरीज

प्ले ऑफ की शीर्ष 2 टीमों की विश्व कप में जाने की उम्मीदें जिंदा होंगी. इसके लिए उन्हें 2022 में होने वाले विश्व कप क्वॉलिफायर (World Cup Qualifier) की बाधा को पार करना होगा. इससे श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और ओमान के कोच दलीप मेंडिंस खुश हैं.

आईसीसी (ICC) ने कहा, 'एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर चार विश्व कप खेलने वो भी अंतिम विश्व कप में टीम की कप्तानी करने वाले मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए यह देखना अच्छा है कि आईसीसी (ICC) के सहयोगी सदस्यों का एफटीपी 2022 तक का है.'

और पढ़ें: Article 370: शाहिद अफरीदी के बाद अब सरफराज अहमद ने दिया भड़काऊ बयान, जानें क्या बोले

आईसीसी (ICC) ने कहा, 'आईसीसी (ICC) पुरुष विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए यह टीमों के लिए शानदार मौका है. मैं इस शुरुआत के लिए आईसीसी (ICC) को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

Source : IANS

ICC ICC World Cup 2023 ICC WorldCup Qualifier
Advertisment
Advertisment
Advertisment