Advertisment

ICC ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को दी बड़ी राहत, बॉल टैम्परिंग के आरोपों से किया मुक्त

मैच अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्लंकेट द्वारा रोज बाउल में खेले गए उस मैच के दौरान गेंद की शक्ल खराब करने सम्बंधी कोई हरकत नहीं की गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को दी बड़ी राहत, बॉल टैम्परिंग के आरोपों से किया मुक्त

फाइल फोटो- आईसीसी हेडक्वार्टर

आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लिआम प्लंकेट को साउथैम्प्टन में पाकिस्तान के साथ हुए वनडे मुकाबले के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया है. शनिवार को हुए उस मैच का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्लंकेट को गेंद को रगड़ते दिखाया गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- आकाश अंबानी ने मदर्स डे के मौके पर मां को दिया ऐसा गिफ्ट, नीता अंबानी ने कहा Thank You

आईसीसी ने हालांकि रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैच अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्लंकेट द्वारा रोज बाउल में खेले गए उस मैच के दौरान गेंद की शक्ल खराब करने सम्बंधी कोई हरकत नहीं की गई थी. इस सम्बंध में विस्तार से जांच की गई और साक्ष्य प्लंकेट को दोषी नहीं मानते."

ये भी पढ़ें- IPL 12: क्या अगला आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी? जानें माही ने क्या दिया जवाब

Advertisment

इस तरह के आरोप से घिरने के बाद खुद प्लंकेट ने ही मैच अधिकारियों के सामने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी. उस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था और मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाना है.

Source : IANS

England Cricket Team PAKISTAN CRICKET TEAM ICC ball tampering engaland Liam Plunkett pakistan
Advertisment
Advertisment