Advertisment

मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरा एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICC ने किया निलंबित

श्रीलंका (Sri Lanka) की ओर से 9 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो T20 खेलने वाले लोकुहेतिगे पर ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन आरोप तय किए गए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरा एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICC ने किया निलंबित

श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व ऑलराउंडर दिलहारा लोकुहेतिगे

Advertisment

श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व ऑलराउंडर दिलहारा लोकुहेतिगे (Dilhara Lokuhettige) को मंगलवार को आईसीसी (ICC) ने निलंबित कर दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले साल यूएई में टी10 लीग में मैच फिक्सिंग का उन्हें आरोपी बनाया है. आईसीसी (ICC) ने कहा कि उन्होंने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से लोकुहेतिगे के खिलाफ आरोप तय किए हैं क्योंकि इस पूर्व क्रिकेटर को ईसीबी की आचार संहिता के लिए भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था. 

श्रीलंका (Sri Lanka) की ओर से 9 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो T20 खेलने वाले लोकुहेतिगे पर ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन आरोप तय किए गए हैं.

और पढ़ें: मुश्किल में फंसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या, ICC ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

लोकुहेतिगे ने इस टी10 प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था और उनके पास इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है. श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट को अतीत में भ्रष्टचार के कई मामलों का सामना करना पड़ा है.

आईसीसी (ICC) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा पर भी मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था और 31 अक्टूबर को उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. सनथ जयसूर्या पर भी आईसीसी (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत दो आरोप लगे हैं जिससे श्रीलंका (Sri Lanka) के इस पूर्व कप्तान ने इनकार किया है.

Source : News Nation Bureau

Nuwan Zoysa Emirates Cricket Board Dilhara Lokuhettige ECB Anti-Corruption Code
Advertisment
Advertisment