Advertisment

ICC ने इन 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लगाया बैन, T10 लीग में करप्शन का है आरोप

नुआन जोएसा (Nuwan Zoysa) पहले ही भ्रष्टाचार के पिछले आरोप के कारण निलंबित हैं. इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC ने इन 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लगाया बैन, T10 लीग में करप्शन का है आरोप

ICC ने 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लगाया बैन, T10 लीग में करप्शन का आरोप

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों नुआन जोएसा (Nuwan Zoysa) और अविष्का गुणवर्धने (Avishka Gunawardene) को संयुक्त अरब अमीरात में एक टी10 लीग में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित किया. इन दोनों में से नुआन जोएसा (Nuwan Zoysa) पहले ही भ्रष्टाचार के पिछले आरोप के कारण निलंबित हैं. इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है.

आईसीसी (ICC) ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के पूर्व गेंदबाजी कोच नुआन जोएसा (Nuwan Zoysa) को चार जबकि अविष्का गुणवर्धने (Avishka Gunawardene) को दो आरोप में आरोपित किया है.

और पढ़ें: IPL12, DC vs CSK: जानें कब और कहां देख सकते हैं दिल्ली बनाम चेन्नई का लाइव मैच

लेकिन विश्व संस्था ने उन घटनाओं को नहीं बताया है जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. हालांकि ये आरोप पिछले साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी टी10 क्रिकेट लीग से संबंधित हैं.

Source : PTI

international cricket council Sri Lanka Cricket Nuwan Zoysa Avishka Gunawardene
Advertisment
Advertisment