Advertisment

ICC ने वेस्टइंडीज के कोच पर लगाया 2 मैचों का बैन, भारत के खिलाफ स्टुअर्ट लॉ टीम के साथ नहीं आएंगे नजर

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC ने वेस्टइंडीज के कोच पर लगाया 2 मैचों का बैन, भारत के खिलाफ स्टुअर्ट लॉ टीम के साथ नहीं आएंगे नजर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है. 

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे.

वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे अंपायर और फिर चौथे अंपायर के खिलाफ अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल किया था.

और पढ़ें: ICC ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सनथ जयसूर्या बोले- मैंने हमेशा दिया सच्चाई का साथ 

आईसीसी ने लॉ पर दो मैचों का निलंबन लगाने के अलावा उन पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही उनके खाते में तीन डी मेरिट अंक भी जोड़ दिया है. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

गौरतलब है कि लॉ के खाते में एक डीमेरिट अंक पहले से ही था जो कि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के आखिरी दिन आचार संहिता का उल्लंघन करने के दौरान उन पर लगाया गया था. आईसीसी उनके इस अपराध के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुमार्ना लगाया था और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी जोड़ा था.

और पढ़ें: ICC की बैठक आज से शुरू, T20-T10 लीग पर कसेगी नकेल

नियम के मुताबिक दो साल के अंदर चार डीमेरिट अंक मिलने पर किसी भी खिलाड़ी या कोच पर दो वनडे मैचों का निलंबन लगाया जा सकता है.

Source : IANS

India vs West Indies West Indies national cricket team Nigel Llong Stuart Law Kieran Powell
Advertisment
Advertisment
Advertisment