ICC T20 ranking : भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) को गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है. इन दोनों ने विंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में दमदार पारियां खेली थी, जिनके दम पर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ताजा रैंकिंग में लोकेश राहुल (KL Rahul ranking) तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली (Virat Kohli ranking) पांच स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष-10 में शमिल हो गए हैं. केएल राहुल ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में 56 गेंदों पर 91 रन बनाए थे. इसी पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस सीरीज के तीन मैचों में राहुल ने कुल 164 रन बनाए.
यह भी पढ़ें ः केएल राहुल शतक लगाने से चूके, लेकिन इससे पहले वे मार चुके हैं दो शतक, जानें और किसने लगाया है शतक
विराट कोहली ने कुल 183 रन बनाए और टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में मदद की. इसी कारण वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. रोहित पहले दो मैचों में नाकाम रहे थे लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने भी दमदार पारी खेल 71 रन बनाए. फिर भी वह एक स्थान नीचे खिसक कर नौवें स्थान पर आ गए हैं. रोहित और कोहली इस समय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों के नाम 2,633 रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें ः सबसे बड़ा सवाल : महेंद्र सिंह धोनी कब खेलेंगे, ऋषभ पंत कब तक खेलेंगे
KL Rahul ⬆️
Virat Kohli ⬆️After their 💥 performances against West Indies, the Indian duo have risen in the @MRFWorldwide ICC T20I Rankings for batting.
Updated rankings ▶️ https://t.co/EdMBslOYFe pic.twitter.com/90fnJGtksp
— ICC (@ICC) December 12, 2019
भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर रहकर साल का समापन किया. रोहित और विराट ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में क्रमश: 71 और 70 रनों की शानदार पारी खेली. उनके इस शानदार पारी की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया और विंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में उतरने से पहले रोहित के 2562 रन थे और 71 रनों की पारी खेलने के बाद अब उनके 2633 रन हो गए हैं. वहीं, विराट के इस मैच से पहले 2563 रन थे और 70 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद अब उनके भी 2633 रन हो गए हैं.
यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा ने हिट मार मारकर रच दिया इतिहास, अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट अब शीर्ष पर हैं जबकि रोहित दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि दोनों बल्लेबाजों के 2633 रन हैं. विराट ने 75 मैचों की 70 पारियों में 2633 रन बनाए हैं जबकि रोहित ने 104 मैचों की 96 पारियों में 2633 रन बनाए हैं. विराट अब तक 24 अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि 19 अर्धशतक और चार शतक जड़ चुके हैं. विराट और रोहित के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2436 रन) तीसरे, पाकिस्तान के शोएब मलिक (2263 रन) चौथे और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन) पांचवें नंबर पर हैं. भारतीय टीम अब रविवार से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
Source : आईएएनएस