ICC T20 Rankings: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी टी 20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जिनको बड़ा फायदा हुआ है. गायकवाड़ ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 में 47 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दम पर गायकवाड़ ने टी 20 के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में धमाकेदार एंट्री की है. गायकवाड़ 13 अंक की छलांग लगाते हुए 7 वें स्थान पर पहुँच गए हैं. उनके 662 अंक हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ अगर आखिरी 3 मैचों में वे बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे तो अगली रैंकिंग में वो और उपर जा सकते हैं.
सूर्या और जायसवाल को नुकसान
टी 20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है. सूर्या रैंक में दूसरे स्थान पर काबिज हैं लेकिन पहले नंबर पर मौजूद ट्रेविस हेड और उनके अंकों के बीच बड़ा अंतर आ गया है. हेड के 844 अंक हैं जबकि सूर्या के 821 अंक हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को को 3 पोजिशन का नुकसान हुआ है. जायसवाल 646 अंक के साथ संयुक्त रुप से 10 वें नंबर पर हैं. दरअसल, विश्व कप में सूर्या का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था इसलिए उनकी नंबर वन पोजिशन हेड ने ले ली. वहीं वे जिंबाब्बे दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इसलिए भी हेड और उनके अंकों में अंतर आया है. जायसवाल विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. जिंबाब्वे दौरे के पहले 2 मैच भी वे नहीं खेल सके. इसी वजह से उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.
टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची
844 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले, 821 अंक के साथ भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे, 797 अंक के साथ इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे, 755 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे, 746 अंक के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पांचवें, 716 अंक के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर छठे, 662 अंक के साथ भारत के ऋतुराज गायकवाड़ 7 वें, 656 अंक के साथ वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग 8 वें, 655 अंक के साथ वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स 9 वें, 646 अंक के साथ मार्कराम और जायसवाल संयुक्त रुप से 10 वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI से मिले 5 करोड़ लेने से किया इनकार, जानें क्यों लिया ये फैसला?
Source : Sports Desk