ICC T20 Ranking: टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले आईसीसी ने टी 20 रैंकिंग जारी की है. नई टी 20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को बड़ा नुकसान हुआ है. लंबे समय से वे इस फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज थे लेकिन अब उनकी बादशाहत को एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खत्म कर दिया है. सूर्या टी 20 में दूसरे स्थान पर चले गए हैं. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज के लिए ये एक बड़ा झटका है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज थे.
ये ऑस्ट्रेलियाई बना नंबर वन
टी 20 से सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खत्म करने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के खिलाफ हमेशा खतरनाक प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड हैं. भारत के खिलाफ खेली गई 43 गेंद पर 76 रन की विस्फोटक पारी के दम पर ही हेड टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज बने हैं. हेड 4 स्थान की छलांग लगाते हुए 844 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँचे हैं.
सूर्यकुमार यादव 842 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने जारी विश्व कप में 6 पारियों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 150 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 28 गेंद में 53 रन विश्व का उनका टॉप कप स्कोर है. वहीं ट्रेविस हेड ने विश्व कप के 7 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए ट्रेविस हेड ने 255 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 76 है.
ये हैं टॉप 10 टी 20 बल्लेबाज
- 844 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले स्थान पर हैं.
- 842 अंक के साथ भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं.
- 816 अंक के साथ इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं.
- 755 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं.
- 746 अंक के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पांचवें स्थान पर हैं.
- 716 अंक के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर छठे स्थान पर हैं.
- 672 अंक के साथ यशस्वी जायसवाल सातवें स्थान पर हैं.
- 659 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम आठवें स्थान पर हैं.
- 656 अंक के साथ वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग नौंवे स्थान पर हैं.
- 655 अंक के साथ वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स दसवें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- SA vs AFG Semi Final: साउथ अफ्रीका से कभी नहीं जीता अफगानिस्तान, सेमीफाइनल की राह नहीं होगी आसान
Source : Sports Desk