ICC T20 World Cup 2020 अगले साल आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें तय (T20 world cup 2020 schedule) हो गई हैं, वहीं कब किस टीम से किसका मुकाबला होगा, यह भी फाइनल हो गया है. आपको पूरा कार्यक्रम जान लेना चाहिए. चाहें तो कहीं इसे नोट करके भी रख सकते हैं, ताकि आपसे कोई भी मैच मिस न हो. T20 के क्वालिफायर में छह टीमों ने इस विश्व कप में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. इसके लिए क्वालिफायर राउंड हाल ही में यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे. जिन टीमों ने इस विश्व कप में जगह बनाई है, उसमें ओमान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यूगिनी और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं. बांग्लादेश की टीम अपने रैकिंग के कारण पहले ही क्वालिफाई कर गई थी. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम भी है. इन सभी को दो ग्रुपों ए और बी में बांटा गया है. दोनों में चार चार टीमें हैं. पहले ग्रुप में श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड हैं, वहीं दूसरे ग्रुप बी में बांग्लादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड हैं. इन टीमों के बीच मुकाबले होंगे और दोनों ग्रुपों में पहले दो स्थान पर रहने वाले टीमें आगे बढ़ेंगी. ग्रुप ए के मैच 18 से 22 अक्टूबर तक होंगे, वहीं ग्रुप बी के मैच 19 से 23 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. इसमें जो टीमें टॉप पर रहेंगी, वे टॉप 12 में प्रवेश करेंगी.
🚨 MILESTONE ALERT 🚨
This afternoon's T20I between India and Bangladesh will be the 1000th men's international played in the format!
What's your favourite memory from the first 999? Does this rank high in the list? pic.twitter.com/Lo5h6iFaar
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2019
यह भी पढ़ें ः T20i : 14 साल में तय हुआ 1000 मैचों का सफर, जानें पहले मैच का पूरा हाल
मेजबान टीम आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. यह मैच 24 अक्टूबर को होगा. हालांकि इससे पहले उद्घाटन मुकाबला श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच 18 अक्टूबर को होगा. भारतीय टीम भी 24 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी, उसका पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा. यह मैच पर्थ में खेला में खेला जाएगा. दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल 12 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टॉप की दो टीमों के बीच 15 नवंबर को फाइनल मैच होगा. इसके बाद दुनिया को विश्व कप 2020 का नया विजेता मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें ः IND VS BAN : ये रहे वे 5 कारण, जिनकी वजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम
ग्रुप 2: इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम
यह भी पढ़ें ः यजुवेंद्र चहल को चाहिए छह विकेट और वे बन जाएंगे भारत के सबसे सफल गेंदबाज
ICC T20 World 2020 Full Schedule
18 अक्टूबर : श्रीलंका बनाम आयरलैंड
18 अक्टूबर : पीएनजी बनाम ओमान
19 अक्टूबर : बांग्लादेश बनाम नामीबिया
19 अक्टूबर : नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड
20 अक्टूबर : आयरलैंड बनाम ओमान
20 अक्टूबर : श्रीलंका बनाम पीएनजी
21 अक्टूबर : नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड
21 अक्टूबर : बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड
22 अक्टूबर : पीएनजी बनाम आयरलैंड
22 अक्टूबर : श्रीलंका बनाम ओमान
23 अक्टूबर : नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया
23 अक्टूबर : बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड
यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ किया धोखा, आ गई महेंद्र सिंह धोनी की याद
24 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
24 अक्टूबर : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
25 अक्टूबर : ए-1 बनाम बी-2
25 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
26 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम ए-2
26 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम बी-1
27 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बी-2
28 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम बी-1
28 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
29 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम ए-1
29 अक्टूबर : भारत बनाम ए-2
यह भी पढ़ें ः IND VS BAN Final Report : बांग्लादेश ने भारत को T20 में पहली बार हराया, सात विकेट से जीता मैच
Confirmed for the men's T20 World Cup - Australia 2020:
Group A
🇱🇰
🇵🇬
☘️
🇴🇲Group B
🇧🇩
🇳🇱
🇳🇦
🏴Details 👇https://t.co/ondsY30wqj pic.twitter.com/zKqJIiI6AE
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2019
30 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
30 अक्टूबर : वेस्टइंडीज बनाम बी-2
31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
31 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम ए-1
01 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
01 नवंबर : भारत बनाम इंग्लैंड
02 नवंबर : ए-2 बनाम बी-1
02 नवंबर : न्यूजीलैंड बनाम ए-1
03 नवंबर : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
03 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम बी-2
04 नवंबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
05 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम ए-2
05 नवंबर : भारत बनाम बी-1
यह भी पढ़ें ः OMG : लाइव मैच के दौरान लड़कियों ने उतार दिए कपड़े, जानें फिर क्या हुआ
Ben Cooper 🤦♂️
He's looked in superb touch but pulls Damien Ravu straight to Lega Siaka and has to depart!
Netherlands 82/3 pic.twitter.com/s0OJbMWF9Z
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2019
06 नवंबर : पाकिस्तान बनाम बी-2
06 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
07 नवंबर : इंग्लैंड बनाम ए-2
07 नवंबर : वेस्टइंडीज बनाम ए-1
08 नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम बी-1
08 नवंबर : भारत बनाम अफगानिस्तान
11 नवंबर : पहला सेमीफाइनल
12 नवंबर : दूसरा सेमीफाइनल
15 नवंबर : फाइनल
Source : News Nation Bureau