/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/21/dd-sports-to-telecast-free-ind-vs-pak-match-of-t20-world-cup-2021-free-online-16.jpg)
icc t20 world cup 2022 full schedule india vs pakistan match date ( Photo Credit : Twitter)
ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule : इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल ICC ने जारी कर दिया है. इस बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. और ऑस्ट्रेलिया इस समय की चैम्पियन भी है. ऐसे में ये टीम फिर से एक मजबूत दावेदार के रूप में निकल कर सामने आएगी. शेड्यूल के हिसाब से फिर भिड़ेंगे भारत और पकिस्तान (India vs Pakistan). ICC के शेड्यूल के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है. और सुपर 12 की लड़ाई 22 अक्टूबर से. सबसे पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की है. अगर बात वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच की करें तो ये महामुकाबला 23 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा.
अब आपको भारत के मुकाबले के बारे में बताते हैं.
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर
इस वर्ल्ड कप में भारत जिस ग्रुप में है उसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, और दो क्वालिफायर टीमें शामिल होंगी. जैसा आप जानते ही हैं कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ही हुआ था, जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने भारत को पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में मात दी थी.
2021 में जो काम विराट कोहली एंड कंपनी नहीं कर सके थे. 2022 में जीत का काम अब रोहित शर्मा के लड़ाके करेंगे. सभी भारतीय फैंस को उम्मींद है कि भारतीय टीम एक बार फिर से वर्ल्ड कप भारत में लेकर आएगी.