Advertisment

काला बाजारी रोकने के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम

इस नीति के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कुछ भारतीय प्रशंसकों को लाभ भी हुआ.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
काला बाजारी रोकने के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम
Advertisment

बड़े टूर्नामेंट मे अक्सर टिकटों की काला बाजारी की कोशिश होती है और इस समस्या से जूझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक नई नीति (रिटर्न पॉलिसी) शुरू की है जहां अगर प्रशंसक अपने टिकट वापस करते हैं तो उन्हें पूरी रकम लौटाई जाएगी. आईएएनएस से बात करते हुए आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह टिकट को लेकर होने वाली काला बाजारी को समाप्त करने की परिषद की एक कोशिश है.

अधिकारी ने कहा, "सच कहें तो आप टिकट को लेकर होने वाली काला बाजारी की प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकते. अगर कोई व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट और काउंटर से टिकट खरीदकर बढ़ी हुई कीमत पर उसे बेचने की कोशिश करता है तो हम कुछ नहीं कर सकते. "उन्होंने कहा, "लेकिन इस नई नीति के जरिए आईसीसी प्रशंसकों को टिकट वापस करके अपनी रकम वापस लेने का मौका दे रहा है ताकि वह टिकटों की कीमत बढ़ाकर उसे बाहर न बेचें. इसके बाद, निर्णय प्रशंसकों को ही लेना है. "

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: महिला से बदतमीजी करने के बाद टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

इस नीति के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कुछ भारतीय प्रशंसकों को लाभ भी हुआ. अधिकारी ने कहा, "हां आपने सही देखा कि कुछ मैच के दिन कुछ टिकेट बिके क्योंकि कई गैर-भारतीय प्रशंसकों को यह आशा नहीं थी कि विराट कोहली की टीम लीग स्तर में शीर्ष पर रहेगी. "

यह भी पढ़ेंः उठे सवाल : रोहित शर्मा एक मैच में नहीं चले तो विराट कोहली संभलकर क्‍यों नहीं खेले?

टिकट वापसी की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, "टिकट को भौतिक रूप से वापस करना आवश्यक नहीं है. अगर वे आईसीसी के ई-टिकट सेक्शन में एक मेल डालते हैं तो ई-टिकेट और बारकोड दोबारा बनाकर अन्य लोगों को दिए जा सकते हैं. पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने का इरादा है. "

ind-vs-nz ICC black marketing match tickets Indian cricket council
Advertisment
Advertisment