भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 137 रन से जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Test Rankings) में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती प्रदान की जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) लगातार चौथी सीरीज जीतने पर साउथ अफ्रीका (South Africa) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. उसके अब 116 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड (108 अंक) से 8 अंक आगे है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने क्राइस्टचर्च में श्री लंका को दूसरे टेस्ट मैच में 423 रन के विशाल अंतर से हराया. इससे साल के अंत में उसके अंकों की संख्या 107 पर पहुंच गयी है.
और पढ़ें: 2019 विश्व कप के लिए BCCI तैयार, जसप्रीत बुमराह के लिए बनाया यह खास प्लान
न्यूजीलैंड (New Zealand) अब भारत (India) और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि साउथ अफ्रीका (South Africa) (106 अंक) चौथे स्थान पर खिसक गया है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) अगर दोनों टेस्ट जीत जाता है तो उसके 109 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.
और पढ़ें: नस्लीय टिप्पणी करने वालेे कॉमेंटेटर ने भारतीय प्रशंसकों को लिखा खुला खत, माफी मांगी
वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) के पास अभी भी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराना होगा. इससे उसके 110 अंक हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका (South Africa) पहला टेस्ट मैच जीतकर अभी 1-0 से आगे है.
Source : News Nation Bureau