Advertisment

अब पहले से ज्यादा ताकतवर होंगे टीवी अंपायर, ICC ने दिया यह बड़ा अधिकार

इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 2016 में हुई वनडे सीरीज में यह ट्रायल किया गया था, लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा.

author-image
vineet kumar1
New Update
अब पहले से ज्यादा ताकतवर होंगे टीवी अंपायर, ICC ने दिया यह बड़ा अधिकार

अब पहले से ज्यादा ताकतवर होंगे टीवी अंपायर, ICC ने दिया यह बड़ा अधिकार

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) टीवी अंपायरों को अधिक सशक्त करने के लिए उन्हें जल्द ही आगे के पांव की नो बॉल पर फैसला लेने का अधिकार देगी. हालांकि, इसे सीमित ओवर के प्रारूप में अभी परीक्षण (ट्रायल) के तौर पर लागू किया जाएगा. आईसीसी (ICC) यह फैसला करेगी कि अगले छह महीनों कौन-कौन सी सीरीज में वो इस ट्रायल को लागू करेगी.

इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 2016 में हुई वनडे सीरीज में यह ट्रायल किया गया था, लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा.

'क्रिकइंफो' ने आईसीसी (ICC) महाप्रबंधक जोफ एलरडाइस के हवाले से बताया, 'हां ऐसा है. तीसरे अम्पायर को आगे का पांव पड़ने के कुछ सेकेंड के बाद फुटेज दी जाएगी. वह मैदानी अम्पायर को बताएगा कि नो बॉल की गई है. इसलिए गेंद को तब तक मान्य माना जाएगा जबतक अम्पायर कोई अन्य फैसला नहीं लेता.'

और पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, चंडीमल की हुई वापसी

पिछले ट्रायल के दौरान थर्ड अम्पायर को फुटेज देने के लिए एक हॉकआई ऑपरेटर का उपयोग किया गया था.

एलरडाइस ने कहा, 'फुटेज थोड़ी देरी से दिखाई जाती है. जब पांव लाइन की तरफ बढ़ता है तो फुटेज स्लो-मो में दिखाई जाती है और लाइन पर पड़ते समय रुक जाती है. रुटीन बहुत अच्छे से काम करता है और पिक्च र के आधार पर थर्ड अम्पायर निर्णय लेता है. यह पिक्च र हमेशा ब्रॉडकास्ट नहीं की जाती.'

आईसीसी (ICC) की क्रिकेट समिति चाहती है कि इस सिस्टम को सीमित ओवरों के प्रारूप में अधिक से अधिक उपयोग किया जाए.

और पढ़ें: IND vs WI: जब मैदान पर क्रिस गेल संग नाचते नजर आए विराट कोहली, देखें Viral Video

गौरतलब है कि हाल ही ग्राउंड अपांयरों के साथ-साथ टीवी अंपायर पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. मैदान पर हुए कई गलत फैसलों के बाद अब आईसीसी (ICC) ने थर्ड अंपायर को और सशक्त बनाने का फैसला लिया है.

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

ICC TV Umpires Front foot No ball Icc Umpires
Advertisment
Advertisment