IPL 12 में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लीग को बताया शानदार

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि कुछ शानदार टी-20 लीग्स का आयोजन हो रहा है. आईपीएल इनमें से एक है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12 में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लीग को बताया शानदार

फाइल फोटो- आईपीएल

Advertisment

आईसीसी ने सोमवार को साफ कर दिया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करना चाहता. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने यह बात कही. डेव का कहना है कि आईसीसी सिर्फ यही चाहता है कि दूसरे देशों में आयोजित होने वाले टी-20 लीग भी सुसंगत ढांचे के अनुरूप आयोजित होते रहें.

ये भी पढ़ें- सैलून ने 650 लोगों को फ्री में दिया 'अभिनंदन कट', मालिक ने कहा- देश के हर मर्द के चेहरे पर दिखने चाहिए अभिनंदन

डेव ने एक बयान में कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि कुछ शानदार टी-20 लीग्स का आयोजन हो रहा है. आईपीएल इनमें से एक है. आईपीएल ने एक बेंच मार्क स्थापित किया है और हम इसी के ढांचे का अनुसरण करते हुए दुनिया भर में टी-20 लीग्स के विस्तार का रास्ता साफ करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि दूसरे देशों में आयोजित होने वाले टी-20 लीग भी सुसंगत ढांचे के अनुरूप आयोजित होते रहें. हमारा मकसद आईपीएल के आयोजन में घुसने का नहीं है."

ये भी पढ़ें- 33 साल तक सड़कों पर शान से चलने वाली Maruti Gypsy बंद, इस वजह से कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला

डेव ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि खबरें यह आ रही हैं कि आईसीसी आईपीएल में घुसना चाहता है या उसे संचालित करना चाहता है, लेकिन यह सच नहीं है. आईसीसी सिर्फ यही चाहता है कि दुनिया भर में इस खेल की गरिमा बनी रहे.

Source : IANS

ipl ICC indian premier league ipl 2019 ipl 12 dave richardson
Advertisment
Advertisment
Advertisment