Advertisment

महिला विश्व कप फाइनल: भारत-इंग्लैंड मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के ये 7 दिलचस्प रिकॉर्ड

महिला विश्व कप के पिछले सीजन में भारतीय टीम सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार इतिहास ने अपने आप को दोहराया और साल 2005 की तरह भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के फाइनल में कदम रख दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला विश्व कप फाइनल: भारत-इंग्लैंड मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के ये 7  दिलचस्प रिकॉर्ड
Advertisment

महिला विश्व कप के पिछले सीजन में भारतीय टीम सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार इतिहास ने अपने आप को दोहराया और साल 2005 की तरह भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के फाइनल में कदम रख दिया है। अब आज टीम इंडिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर होगा।

आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले ये 7 दिलचस्प रिकॉर्ड

1- महिला विश्वकप के फाइनल में भारत दूसरी बार पहुंचा है। इससे पहले 2005 में फाइनल में पहुंचा था जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी।

2- इंगलैंड में विश्वकप इससे पहले 2 बार 1973 और 1993 में हुआ है और दोनों बार इंग्लैंड की टीम जीती है।

3-अभी तक छह बार ऑस्ट्रेलिया, तीन बार इंग्लैंड और एक बार न्यूजीलैंड ने विश्वकप का खिताब जीता है।

4-भारत और इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में लॉर्ड्स में दो बार आमने-सामने आईं हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक बार जीत हासिल की है। एक मैच ड्रा हुआ है।

और पढ़ें:  तस्वीरों में देखिए भारतीय टीम का विश्वकप 2017 के फाइनल तक पहुंचने का सफर

5- मिताली राज का रिकॉर्ड ने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1605 रन बनाए हैं।

6-इंग्लैंड की नेताली स्किवर 2017 विश्व कप के दौरान एक से ज्यादा शतक दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।

7- 2017 भारत के लिए शानदार साल रहा है। इस साल भारत ने 19 वनडे खेले हैं जिसमें 16 मैचों में जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड विदेश दौरे पर नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ, जहीर पर फंसा पेंच

Source : News Nation Bureau

England INDIA ICC Women World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment