Advertisment

महिला वर्ल्ड T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाली हरमनप्रीत ने कहा- लंबा सफर तय करना है

हरमनप्रीत द्वारा 51 गेंदों में बनाए गए 103 रनों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता की विजयी शुरुआत की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महिला वर्ल्ड T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाली हरमनप्रीत ने कहा- लंबा सफर तय करना है

हरमनप्रीत ( सौजन्य : icc twitter )

Advertisment

महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टूर्नामेंट में उनकी टीम को अभी लंबा सफर तय करना है. हरमनप्रीत द्वारा 51 गेंदों में बनाए गए 103 रनों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता की विजयी शुरुआत की.

और पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की अपील, भारत को द्विपक्षीय सीरीज के लिए करे राजी

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि मैं इस को लेकर उत्साहित हूं लेकिन हमें अभी भी लंबा सफर तय करना है. हमें एक टीम के रूप में बहुत सुधार करने की आवश्यकता है. मुझे पता है कि अगर मैं टिक गई तो मैं अपने शॉट खेल सकती हूं. जेमी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. जब आप आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब आपको ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो छोर बदलता रहे. हालांकि, हमें गेंदबाजी में भी सुधार की जरूरत है.

हरमनप्रीत ने कहा कि जीतना खेल का एक हिस्सा है और जब से रमेश पोवार सर हमसे जुड़े हैं तबसे टीम में काफी बदलावा आया है.

भारतीय टीम अपने अगले मैच में रविवार को पाकिस्तान का सामना करेगी.

Source : IANS

T20 World Cup ICC Pooja Vastrakar Mithali Raj Jemimah Rodrigues Harmanpreet ICC Women World T20 Ekta Bisht amelia kerr Leigh Kasperek Amy Satterthwaite anuja patil D Hemalatha
Advertisment
Advertisment
Advertisment