हरमनप्रीत कौर के पिता बोले- वर्ल्ड कप जीत कर लाए बेटी

अपनी बेटी के शानदार प्रदर्शन से हरमनप्रीत कौर माता-पिता बेहद खुश है। उनके पिता हरमिंदर सिंह ने कहा, ' मैं चाहता हूं की वो अपना प्रदर्शन बरकरार रखें और वर्ल्ड कप जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा करें।'

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
हरमनप्रीत कौर के पिता बोले- वर्ल्ड कप जीत कर लाए बेटी

हरमनप्रीत कौर (फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर (नाबाद 171 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में जगह बना ली है। पंजाब के मोगा की मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली हरमनप्रीत के पिता एक वकील के यहां मुंशी हैं और मां हाउस वाइफ हैं।

अपनी बेटी के शानदार प्रदर्शन से उनके माता-पिता बेहद खुश है। हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह ने कहा, ' मैं चाहता हूं की वो अपना प्रदर्शन बरकरार रखें और वर्ल्ड कप जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा करें।'

वहीँ उनकी मां सतविंदर कौर ने कहा, ' लड़कियों को सशक्त बनाना चाहिए, गर्भ में उनकी हत्या नहीं करनी चाहिए। जिस तरह मेरी बेटी देश का नाम रोशन कर रही है, मैं चाहती हूं कि बाकि लड़कियों को भी उसी तरह आगे बढ़ने का मौका मिले।'

हरमनप्रीत के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन से उनके परिवारवाले काफी उत्साहित है। 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की शानदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत गेंदबाजी में भी कमाल दिखा चुकी हैं। इसी वर्ल्ड कप में 8 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में हरमन ने 4 ओवर में 2 विकेट झटके थे।

28 साल की हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को मोगा में हुआ था। उन्हें हैरी के नाम से भी जाना जाता है। हरमन ने 2009 आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।

हरमनप्रीत ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला फिरोजपुर टीम के लिए ऑलराउंडर क्रिकेटर के तौर पर खेलना शुरू किया था।

एक इंटरव्यू में उनके पिता ने बताया था कि हरमन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। पिता एक अच्छा खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन वह नहीं बन सके। इसलिए जब उन्होंने देखा कि हरमन खेल में अच्छी है तो उन्होंने उसे कभी नहीं रोका।

और पढ़े: महिला वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत का शतक, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में

Source : News Nation Bureau

Cricket Harmanpreet Kaur ICC Womens World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment