Ind Vs England Final: लॉर्ड्स ने बदला नियम, मैदान पर पहली बार बजा ढोल

भारत- इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर पहली बार ढोल बजा। दरअसल, इस मैदान पर ढोल और ड्रम ले जाना और बजाना मना है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs England Final: लॉर्ड्स ने बदला नियम, मैदान पर पहली बार बजा ढोल

लॉर्ड्स का मैदान (फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम भले ही अभी इतिहास रचने के मुहाने पर है। लेकिन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान के इतिहास में एक नया मुकाम रविवार को जरूर जुड़ गया।

भारत- इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर पहली बार ढोल बजा। दरअसल, इस मैदान पर ढोल और ड्रम ले जाना और बजाना मना है, लेकिन मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए इस बड़े मैच के लिए क्रिकेट की नियामक संस्था-मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने नियमों में बदलाव करते हुए भारतीय प्रशंसकों को ढोल ले जाने की मंजूरी दे दी।

एमसीसी ने भारतीय प्रशंसक दल 'भारत आर्मी' को मैदान के अंदर ढोल ले जाने के लिए अपनी अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017 : लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड से जुड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम की कई यादें

हार्न या वुवुजेला जैसे संगीत यंत्र लॉर्ड्स में प्रतिबंधित हैं जिसे इंग्लैंड का प्रशंसक दल 'बार्मी आर्मी' अपने साथ ले जाती है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सलाह के बाद एमसीसी ने अपने नियमों में इस फाइनल के लिए ढिलाई बरती।

आईसीसी के टूर्नामेंट के टिकटों पर लिखे नियम व शर्ते एमसीसी से थोड़े इतर होते हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत आर्मी ने फाइनल के लिए कई संगीत यंत्र ले जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उसे सिर्फ ढोल मैदान के अंदर ले जाने की अनुमति मिली है। बाकी कोई और यंत्र की अनुमति उसे नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन : यूएस ओपन फाइनल में भिड़ेंगे पारूपल्ली कश्यप-एच. एस. प्रणॉय

इसके अलावा लॉर्ड्स पर प्रशंसकों को अधीकतर मैचों में झंडे ले जाने की भी मनाही होती है, लेकिन आईसीसी ने इस मैच में दोनों देशों के झंडे वितरित किए हैं।

यह भी पढ़ें: PICS: महिला प्रधान बोल्ड फिल्में जिन्होंने तोड़ी सामाजिक मान्यताएं

Source : IANS

Cricket Lords ICC Womens World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment