30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे आगामी विश्व कप (World Cup) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही अगले विश्व विजेता के नाम को लेकर भविष्यवाणी का दौर भी तेज हो चला है. इस बीच खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के फैन्स के लिए थोड़ी बुरी खबर आई है. 2011 और 2015 क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के विजेताओं की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने 2019 विश्व कप (World Cup) को लेकर भारत की स्थिति पर भविष्यवाणी की है.
बीडी क्रिकटाइम डॉट कॉम की खबर के अनुसार ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने कहा है कि 2019 में भारतीय टीम विश्व कप (World Cup) का खिताब नहीं जीत पाएगी.
ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने कहा,' विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्म का समय 1986 या 1987 होना था न कि 1988 में, जिसकी वजह से टीम इंडिया खिताब की दौड़ से बाहर होगी.'
और पढ़ें: World Cup के लिए स्टीव स्मिथ वापस लौटे, IPL को लेकर कही यह बड़ी बात
इतना ही नहीं ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने दावा किया है कि उन्होंने इस बात की जानकारी विराट विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा को भी दी है.
ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने कहा,'मैंने विराट विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा को फोन करके बताया कि अगर विराट का जन्म 1988 में हुआ है तो टीम इंडिया 2019 विश्व कप (World Cup) नहीं जीत सकती. मैंने अपना विश्वास बताया कि अगर भारतीय कप्तान का जन्म 1986 या 1987 में होता तो बेहतर रहता. विराट के कोच कुछ देर चुप रहे और फिर धीमे स्वर में हां कहा.'
कोच का जवाब आया, 'ऐसे में क्या आप कह रहे हैं कि विश्व कप (World Cup) जीतने के लिए भारतीय टीम को कप्तान बदल देना चाहिए.'
ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने फिर बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्म का साल एकमात्र कारण नहीं हैं. उन्होंने अपना दृष्टिकोण समझाते हुए कहा, '2019 भारतीय टीम में धोनी के गुण भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं.'
ग्रीनस्टोन लोबो (Greenstone Lobo) ने कहा, 'मैं बल्लेबाज के रूप में धोनी का बहुत सम्मान करता हूं. किसी भी मामले में यह जानते हुए कि मुझे भी बिलकुल पसंद नहीं, मुझे इस बारे में अपनी राय एक भारतीय ज्योतिषी के रूप में देनी पड़ रही है. मैं देख सकता हूं कि 2019 विश्व कप (World Cup) में धोनी के गुण भी भारतीय टीम के विश्व कप (World Cup) जीतने के अवसर को नुकसान पहुंचाएंगे. धोनी के पास किस्मत थी, लेकिन फिलहाल समय उनका नहीं है.'
बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.
Source : News Nation Bureau