ICC Word Cup 2019 : टीम में 15 के बजाये इतने खिलाड़ी पंसद करते हैं रवि शास्त्री, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत, अंबति रायडू जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि जो वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ICC Word Cup 2019 : टीम में 15 के बजाये इतने खिलाड़ी पंसद करते हैं रवि शास्त्री, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, वर्ल्ड कप के लिए वह 15 खिलाड़ियों की अनिवार्य सूची के बजाय 16 सदस्यीय टीम पसंद करते हैं. उन्होंने ऋषभ पंत, अंबति रायडू जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि जो वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बना सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें ः IPL 12: क्रिस गेल से मिलने के लिए तड़प रहा था किंग्स 11 पंजाब का ये खिलाड़ी, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू

भारत ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और चयनकर्ताओं द्वारा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी अम्बाती रायुडू को नहीं चुने जाने से बहस का सिलसिला शुरू हो गया. शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं चयन के मामलों में शामिल नहीं होना चाहता. अगर हमारी कोई राय होती है तो हम इसे कप्तान को बताते हैं.

उन्होंने कहा, जब आपको 15 खिलाड़ियों का ही चयन करना है तो ऐसा होना लाजमी ही है कि किसी न किसी को बाहर करना पड़ेगा जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं 16 खिलाड़ियों को शामिल करना चाहता था. हमने आईसीसी को भी इसका जिक्र किया था जब एक टूर्नामेंट इतना लंबा हो तो 16 खिलाड़ियों को रखना सही होगा. लेकिन आदेश 15 खिलाड़ियों का ही था.

यह भी पढ़ें ः World Cup: जब रायडु की तरह 2003 विश्व कप से वीवीएस लक्ष्मण हुए थे बाहर, अधूरा रह गया था सपना

शास्त्री ने कहा कि जो 15 खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं बना सके, उन्हें आगे देखना चाहिए क्योंकि मौका कभी भी मिल सकता है. उन्होंने कहा, जो इसमें जगह नहीं बना सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. यह काफी अजीब सा खेल है. इसमें चोटें लग सकती हैं. इसलिए आपको नहीं पता कि आपको भी बुलावा मिल सकता है.

जब विजय शंकर के चौथे स्थान के लिये पूछा गया जबकि कप्तान विराट कोहली ने कुछ महीने पहले ही रायुडू को इस स्थान के लिए दौड़ में सबसे आगे बताया था तो शास्त्री ने कहा कि यह स्थान हमेशा ही लचीलापन लिए होता है. उन्होंने कहा, परिस्थितियों और प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए चौथे नंबर का स्थान पूरी तरह से लचीला है. मैं कहूंगा कि शीर्ष तीन...के बाद आप बहुत ही लचीले हो सकते हो.

यह भी पढ़ें ः Watch Video: राजस्थान को हराने के बाद आर अश्विन ने किया भांगड़ा, इस तरह मनाया जश्न

कोच रवि शास्त्री ने उन आलोचनाओं को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि भारत कोहली पर अति निर्भर दिखता है. उन्होंने कहा, अगर आप पिछले 5 वर्षों को देखो तो जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, वह हमेशा ही शीर्ष दो या तीन में रही है. जब टीम लगातार पांच वर्षों तक शीर्ष दो या तीन में बने रहती है और टेस्ट में नंबर एक तथा फिर टी20 क्रिकेट में शीर्ष तीन में रहती है तो आप किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा, 'जब आपका रिकार्ड इतना निरंतर है तो आपके खिलाड़ियों के हर समय प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. इसका श्रेय टीम को जाता है. इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बताया.

यह भी पढ़ें ः जब World Cup में चयन को लेकर निराश हो गए थे दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, इंग्लैंड पिछले दो वर्षों से लगातार प्रदर्शन करने वाली टीम रही है. उनके पास बहु आयामी प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं. उनके पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई है. और वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. इसलिये वे प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेंगे. उन्होंने कहा, लेकिन ऐसी कई टीमें हैं जो किसी भी दिन किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती हैं. विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में आपको अपने हर मैच में अपने खेल में शीर्ष पर होना होगा.

Source : News Nation Bureau

Indian Cricket team ravi shastri Virat kholi Icc World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment