ICC World Cup 2019: किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं ये खतरनाक खिलाड़ी

क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 30 मई को होना है. विश्व कप में 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा और सभी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 30 मई को होना है. विश्व कप में 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा और सभी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं ये खतरनाक खिलाड़ी

सभी टीमों के कप्‍तान (Cricket World Cup: Twitter)

ICC World Cup 2019 : क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 30 मई को होना है. विश्व कप में 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा और सभी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. हर टीम में दो-चार ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. चाहे टीम इंडिया के विराट कोहली, एमएस धौनी हों या वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल और हेटमायर. या फिर ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्‍मिथ, वार्नर. आइए जानें कौन-कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्‍वकप में अपना जलवा बिखेरेंगे.

Advertisment

1. इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

इन पर होगी नजर: मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जो रूट

2. भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, एमएस धौनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव.

इन पर होगी नजर: विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह, एमएस धौनी, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा

3. न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), लॉकी फर्गसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर.

इन पर होगी नजर: टिम साउदी, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट

4. दक्षिण अफ्रीका: फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्चे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन.

इन पर होगी नजर: हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, कगीसो रबाडा, फॉफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर 

5. ऑस्ट्रेलिया: एरन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा.

इन पर होगी नजर: एरन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जांपा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस

6. पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम.

इन पर होगी नजर: सरफराज अहमद, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हसन अली

7. बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), साकिब अल हसन, अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल.

इन पर होगी नजर: मशरफे मुर्तजा, महमुदुल्लाह, रूबेल हुसैन, मुशफिकुर रहीम,साकिब अल हसन

8. श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे.

इन पर होगी नजर: कुसल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा

9. अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.

इन पर होगी नजर: मोहम्मद नबी,मोहम्मद शाहजाद, राशिद खान, मुजीब उर रहमान

10. वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर.

इन पर होगी नजर: आंद्रे रसेल, शिमरॉन हेटमेयर, क्रिस गेल, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

England ICC Cricket World Cup nz aus South Africa Wi afganistan australia Bangladesh pakistan Team India ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment