ICC World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है, जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, सभी की नजरें, 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच पर टिकी होंगी. लेकिन, टूर्नामेंट के आगाज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर भारतीय फैंस को गुस्सा आ सकता है.
गंभीर ने की बाबर की तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस बात में कोई शक नहीं है की अगर वो एक बार सेट हो गए, तो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन जाते हैं. ऐसे में अब स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने बाबर की जमकर तारीफ की है. गंभीर का कहना है कि, बाबर आजम के पास हर तरह की क्वालिटी है, वे इस वर्ल्ड कप में फायर कर सकते हैं. मैंने कम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास इतना वक्त है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रूट भी वर्ल्ड कप में उतरेंगे, लेकिन बाबर आजम के पास अलग तरह की क्वालिटी है. मालूम हो कि गंभीर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें : भारत नहीं दे रहा पाकिस्तान को वीजा, टीम को कैंसिल करना पड़ा कार्यक्रम !
बाबर आजम के आंकड़ें हैं शानदार
बाबर आजम की गिनती आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वनडे क्रिकेट में यदि उनके आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 108 मैचों में 58.16 के औसत से 5409 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 28 अर्धशतक आए हैं. एशिया कप के पहले मैच में बाबर ने नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर, अब वर्ल्ड कप 2023 में पाक टीम को अपने कैप्टन से मैच विनिंग पारियों की उम्मीद होगी.
Source : Sports Desk