Advertisment

World Cup 2023 : भारत की मेहमाननवाजी से Babar Azam समेत पाकिस्तान की टीम हुई हैरान, इरफान पठान ने ट्वीट कर ले ली चुटकी

Irfan Pathan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि कुछ लोग हमारी मेहमाननवाजी से हैरान हैं. भारत आने वाली टीमों के लिए यह यादगार वर्ल्ड कप होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Pakistan Cricket Team World Cup 2023

भारत की मेहमाननवाजी से पाक की टीम हुई हैरान, इरफान पठान ने ले ली चुटकी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Irfan Pathan On India's Hospitality : भारत पूरी दुनिया में अतिथि देवो भवः के लिए जाना जाता है. इसका अर्थ होता है मेहमान भगवान समान है. भारत अपनी शानदार मेहमाननवाजी के लिए विश्व प्रसिद्ध है. भारत में जो भी आता है वह यहां के मेहमाननवाजी से काफी प्रभावित होता है. बुधवार को पाकिस्तान टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम बीते बुधवार (27 सितंबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंची. भारत में पाकिस्तान क्रिकेटर्स का बेहद ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से बेहद ही खुश नजर आए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि भारत की मेहमाननवाजी से हैरान नहीं होना चाहिए. यहां आने वाली टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप यादगार रहेगा

इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, “हमारी मेहमाननवाजी से हैरान हैं काफी लोग. हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जिंदगी के हर दायरे में सबसे अच्छे मेजबान हैं. एक देश और लोगों के रूप में हम ऐसे ही हैं. वर्ल्ड कप खेलने आने वाली सभी टीमों के लिए ये यादगार टूर्नामेंट होगा.”

पाकिस्तान क्रिकेटर्स ने मेहमाननवाजी को लेकर दिए थे रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, जहां पहुंचने के बाद टीम के कई खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से काफी खुश और हैरान नजर आए.  जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इंस्टास्टोरी पर लिखा था, यहां हैदराबाद में प्यार और सपोर्ट देख हैरान हूं! वहीं टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'अब तक का शानदार स्वागत!'

इसके अलावा पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'यहां के लोगों की ओर से शानदार स्वागत. सबकुछ बहुत ही आसान था. अगले 1.5 महीनों के लिए उत्साहित हूं. बाबर आजम

5 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट 

बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इससे पहले पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं. पाकिस्तान की टीम अपने पहले वार्मअप मैच में 29 सितंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इसके बाद इसी जगह 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होना है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में ही नीदरलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में भी हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ेगा.

PAKISTAN CRICKET TEAM पाकिस्तान क्रिकेट टीम irfan pathan Babar azam World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम पाकिस्तान बाबर आजम sports news in h ICC World Cup 2023 Shaheen Shah Afridi Pakistan Team in India पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फूड मेन्यू
Advertisment
Advertisment
Advertisment