ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के आगाज को अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी टीमें वार्म-अप गेम्स में हाथ आजमा रही हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को IND vs PAK के बीच अहमदाबाद में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के सामने खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो भारतीय फैंस को काफी पसंद आएगा...
शादाब खान ने की रोहित की तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार युवा गेंदबाज शादाब खान ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा बहुत खतरनाक हैं और एक बार सेट होने के बाद उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. मैं उन्हें गेंदबाजी करना बहुत पसंद करता हूं.'
24 साल के शादाब के लिए ये पहला मौका है, जब वह क्रिकेट खेलने भारत आए हैं. उनके आंकड़ों की बात करें, तो स्पिनर ने अब तक 64 वनडे मैचों में 32.81 के औसत से 83 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.17 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 7 वनडे खेले हैं, जिसमें 7 विकेट चटकाए हैं और 58 रन बनाए हैं.
बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा, पाकिस्तान की बात करें, तो टीम पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम
वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी.
Source : Sports Desk