World Test Championship WTC Final 2021 : विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल के पांच दिन पूरे हो गए हैं. हालांकि मैच अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी एक दिन का खेल बचा हुआ है. बारिश के कारण खेल में बाधा आई, इसलिए अब ये मैच छठे दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा. मैच अभी बीच में फंसा हुआ है. मैच के तीनों रिजल्ट संभव हैं. मैच टीम इंडिया जीत सकती है, न्यूजीलैंड भी बाजी मार सकती है, वहीं ड्रॉ की भी संभावना बनी हुई है. पांचवें दिन जब अंपायर ने स्टम्प्स का ऐलान किया, टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे. भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल आठ रन बनाकर ही आउट हो गए. तब टीम इंडिया का स्कोर 24 रन था. यानी भारत लीड भी नहीं उतार पाया था. इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने संभल कर खेला, लेकिन जब दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा था, तभी रोहित शर्मा भी आउट हो गए, ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था. अब टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर 32 रन की लीड हो गई है. दिन का खेल खेल खत्म होने के समय कप्तान विराट कोहली 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर नाबाद लौटे.
Source : Sports Desk