WTC Points Table : टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, जानें किस नंबर पर पहुंचा भारत?

WTC Updated Points Table : रविवार को 2 बड़े टेस्ट मैचों के रिजल्ट आए और दोनों ही चौकाने वाले रहे. तो आइए आपको बताते हैं शानदार रविवार के बाद कौन सी टीम किस नंबर पर पहुंच गई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC Updated Points Table

WTC Updated Points Table ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC Updated Points Table : रविवार को 2 बड़े टेस्ट मैचों के रिजल्ट आए और दोनों ही चौकाने वाले रहे. एक तरफ जहां वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को उसके घर पर हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दोनों ही मैच रोमांच से भरपूर थे, मगर आखिर में रिजल्ट वो आए, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. इन दोनों मुकाबलों के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तो आइए आपको बताते हैं कौन सी टीम किस नंबर पर पहुंची...

नंबर-1 पर है ऑस्ट्रेलिया

27 साल बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर टेस्ट में हराया और गाबा का घमंड तोड़ दिया. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को इस हार से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. जी हां, वह अभी भी WTC प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर बनी हुई है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत 61.11 था, जो अब घटकर 55 फीसदी रह गया है. मगर, वह 66 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें, तो टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और ये उनकी पहली जीत है. इस जीत के साथ वह 33.33 प्रतिशत के साथ 7वें स्थान पर हैं.

किस नंबर पर है टीम इंडिया ?

टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों मिली इस हार का बड़ा नुकसान हो सकता है. दरअसल, WTC प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो अब टीम इंडिया सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 55.00 PTC अंकों के साथ पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका (50.00 PTC), तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड पहुंच गई है. वहीं चौथे नंबर पर बांग्लादेश की टीम पहुंच गई है. वहीं, टीम इंडिया 43.33 अंकों के साथ अब 5वें नंबर आ पहुंची है. यकीनन हैदराबाद में इंग्लैंड के हाथों मिली हार से भारत को बड़ा नुकसान हुआ है. इंग्लैंड की बात करें, तो भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करके भी इंग्लिश टीम 8वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड ने भेदा हैदराबाद का किला, 28 रन से टीम इंडिया हारी पहला टेस्ट

ये भी पढ़ें : कौन है समर जोसेफ? टूटे हए अंगूठे के साथ गाबा में ऑस्ट्रेलिया को चटा दी धूल

Source : Sports Desk

cricket hindi news ind-vs-eng india-vs-england WTC Points Table world test championship AUS vs WI Australia vs West Indies World Test Championship Points Table WTC Updated Points Table
Advertisment
Advertisment
Advertisment