India vs South Africa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. अगर यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द होता है तो टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है, क्योंकि 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ 5 टी20 मुकाबले बाकी रह गए हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के पास वर्ल्ड तक जाने के लिए कुल 6 टी20 मुकाबले थे, लेकिन पहला टी20 रद्द हो गया है.
अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी जो 2024 टी20 विश्व कप से यह उनकी आखिरी टी20 सीरीज होगी. यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए कम मैच खेलना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. हाल ही में भारत ने वनडे वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. ऐसे में इस खिताब को भारतीय टीम कीमत पर अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023 : भारतीय बल्लेबाजों का 2023 में रहा दबदबा, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, जिसके लिए तैयारी सबसे अहम होगी. ऐसे में अगले पांच मैचों को टीम इंडिया पूरा खेलना चाहेगी. हालांकि विश्व कप से पहले आईपीएल 2024 खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी से खेलेंगे. टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला आईपीएल भी भारतीय खिलाड़ियों ने फायदेमंद साबित हो सकता है.
2022 में गंवाया था टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
बता दें कि भारत को 2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेली जाने वाली T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ेगी और किसी भी कीमत पर खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में रात 8:30 बजे से ही खेला जाएगा.