India Playing 11: पंत और जुरेल एक साथ खेले, तो कौन जाएगा बाहर? चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल की एंट्री होने की संभावना है.

India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल की एंट्री होने की संभावना है.

author-image
Raj Kiran
New Update
If Pant and Jurel play karun nair can be dropped from India Playing 11

India Playing 11: पंत और जुरेल एक साथ खेले, तो कौन जाएगा बाहर? चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11 Photograph: (X)

India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला चौथा टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है. मैनचेस्टर में होने वाला ये मुकाबला हारने पर भारत श्रृंखला गंवा देगी. फिलहाल इंग्लिश टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है.

Advertisment

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ओल्ट ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले टेस्ट में जीत के साथ सीरीज बराबर करने उतरेगी. हालांकि यह इतना आसान नहीं रहेगा. टीम के कुछ खिलाड़ी इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं. इसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं.

पंत और जुरेल खेलेंगे एक साथ?

पिछले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए. उनकी अंगुली में चोट आई थी. जिसके बाद टीम के अन्य विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को ये जिम्मेदारी निभानी पड़ी. वहीं पंत बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. मैनचेस्टर टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ होने की संभावना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट चौथे मुकाबले में ऋषभ को बैटर और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर अंतिम-11 में शामिल करने वाला है. दरअसल ऋषभ पंत अभी-अभी अपनी इंजरी से रिकवर करके आए हैं. ऐसे में वह केवल बल्लेबाजी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

ये खिलाड़ी जा सकते हैं बाहर

ध्रुव जुरेल अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाला अगला टेस्ट मैच खेलते हैं, तो एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा. लिस्ट में करुण नायर का नाम सबसे ऊपर है. आठ साल बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है.

दो टेस्ट की चार पारियों में नायर के बल्ले से 31, 26, 40 और 14 रनों की पारियां निकली हैं. हर बार अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. ऐसे में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाश दीप.

ये भी पढ़ें: बारिश में धुला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया WCL का मैच, ब्रेट ली ऑइन मॉर्गन समेत इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

dhruv jurel Rishabh Pant IND vs ENG Test india england series ind-vs-eng IND vs ENG 4th test India Playing 11
Advertisment