/newsnation/media/media_files/2025/04/06/SBJxnq02Ata2XdvfkQuh.jpg)
MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सीएसके के सबसे बड़े चेहरे एमएस धोनी ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उनके दिए गए बयानों के वीडियो क्लिप और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने कई मुद्दों पर दिल से अपनी राय रखी है. इसी दौरान अपने एक बयान में उन्होंने भरोसे का भी जिक्र किया जो काफी चर्चा में है.
भरोसा करना नहीं छोड़ सकते
धोनी ने कहा है कि, 'जीवन में आप कुछ अच्छे लोगों से मिलेंगे, कुछ बुरे लोगों. अहम ये है कि अगर कुछ लोग आपका भरोसा तोड़ दें तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप फिर किसी पर भरोसा करना ही छोड़ दें. आपको आगे बढ़ना होता है. आपको कुछ लोग मिलते हैं जो आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं और आपको खुश रखते हैं.' धोनी ने भरोसे वाली बात किसके लिए कही है ये स्पष्ट नहीं है.
MS Dhoni said, "In life, you'll meet some good people, some bad people. The important thing is, if someone betrays your trust, it's not like you stop trusting everyone. You move on. You find those few people that become part of your life and make you happy". (Raj Shamani). pic.twitter.com/pPYe7Td8gj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
इन तीनों को एक साथ देखना चाहते हैं
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं और तीनों ही धोनी की कप्तान में खेल चुके हैं. पॉडकास्ट में धोनी से जब उन खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया जिन्हें वे फिर से साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने इन्हीं तीनों का जिक्र किया और उन्हें उनके करियर के श्रेष्ठ दौर में देखने की बात की. साथ ही युवराज सिंह के छक्कों की प्रशंसा भी उन्होंने की.
संन्यास पर दिया ये बयान
इस पॉडकास्ट में धोनी से उनके संन्यास को लेकर भी सवाल हुआ. इस पर उन्होंने कहा, मैं अभी 43 साल का हूं, आईपीएल 2025 की समाप्ति तक मैं 44 साल का हो जाउंगा. अगले आईपीएल को शुरु होने में अभी 10 महीने का समय है. इस दौरान मैं देखूंगा कि मेरा शरीर साथ दे रहा है या नहीं. शरीर पर ही मेरा संन्यास का फैसला निर्भर है.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें-IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 17 में से 11 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली इन 3 टीमों का इस बार हो रहा बुरा हाल, मिल रही लगातर हार पर हार