भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अगर आज कोहली ने 81 रन बनाया तो वह वनडे में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा इस मैच में कप्तान विराट कोहली सहित तीन खिलाड़ी अपने लिए खास बना सकते हैं. विराट के पास तो इस मैच में तीन-तीन रिकॉर्ड अपने नाम पर करने का मौका होगा. कोहली ने अब तक 212 वनडे की 204 पारियों में 9919 रन बनाए हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां ) के नाम पर है.
यह भी पढ़ें ः IND vs WI: वाइजैग में कोहली दिखाएंगे अपना 'विराट' रूप, देखें रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. गुवाहाटी वनडे जीतकर विराट कोहली की टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है. इस मैच में कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने शानदार शतक जड़े थे.वेस्टइंडीज ने 323 रन का लक्ष्य दिया था. और टीम इंडिया बेहद आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली इस समय 10 हजार रन का आंकड़ा छूने से 81 रन दूर हैं. कप्तान कोहली इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः INDvsWI: रोहित शर्मा ने तोड़ा मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे
पूरी उम्मीद है कि विराट आज 10 हजार रन के शिखर को छू लेंगे. ऐसा करते ही वह सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली ने अब तक 212 वनडे की 204 पारियों में 9919 रन बनाए हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां ) के नाम पर है. वैसे 30 रन बनाते ही कोहली, भारत में 4,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यही नहीं कोहली ने 2018 में अब तक 10 मैचों में 889 रन बनाए हैं. यदि वे 111 रन बनाने में सफल रहे तो साल में 1000 रन के आंकड़े को छू लेंगे.
Source : News Nation Bureau