Advertisment

पाकिस्‍तान के इस बल्‍लेबाज ने तोड़ दिया एरोन फिंच और महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड

पाकिस्‍तान और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T20 सीरीज में आस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
पाकिस्‍तान के इस बल्‍लेबाज ने तोड़ दिया एरोन फिंच और महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज इफ्तिखार अहमद( Photo Credit : https://twitter.com/ICC/status/1191652271681081344)

Advertisment

Australia vs Pakistan Iftikhar Ahmed : पाकिस्‍तान और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T20 सीरीज में आस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 51 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद रहे. इस मैच में जहां एक ओर स्‍टीव स्‍मिथ की पारी रही, वहीं पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भी शानदार बल्‍लेबाजी की और नया कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया.

यह भी पढ़ें :  IPL 2020 : रविचंद्रन अश्‍विन अब किंग्‍स इलेवन पंजाब नहीं, इस टीम के लिए खेलेंगे

पाकिस्‍तान के इफ्तिखार अहमद ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और नाबाद 62 रन की पारी खेली. उन्‍होंने इस पारी में नया विश्‍व रिकार्ड बना दिया. उन्होंने नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए एरोन फिंच और भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : कप्तान बदलने पर बरसे रोहन बोपन्ना, एआईटीए ने कहा- दखल देने की जरूरत नहीं

इफ्तिखार ने 34 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली और अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 182.35 रहा. इफ्तिखार ने आस्ट्रेलिया में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के बाद T20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. अब तक यह रिकार्ड एरोन फिंच के नाम पर था, जिन्होंने 2011 में नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर आस्ट्रेलियाई धरती पर T20 क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. वहीं, इस मामले में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. जिन्होंने 2012 में नाबाद 48 रन बनाए थे. इफ्तिखार अब फिंच और एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं और ऑस्ट्रेलिया में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. खास बात यह भी है कि अब तक इतने रन बनाने वाले ये तीनों ही बल्‍लेबाज नाबाद रहे हैं. इससे पहले एरोन फिंच और महेंद्र सिंह धोनी भी नाबाद थे, वहीं इस मैच में इफ्तिखार अहमद भी नाबाद ही लौटे.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने दिया सुझाव, वन डे मैच में दो नहीं, चार पारियां होनी चाहिए

इफ्तिखार अहमद ने अब तक पांच ही T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105.00 के औसत से कुल 105 रन बनाए हैं. आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई नाबाद 62 रन की पारी उनकी अब वेस्‍ट पारी हो गई है. श्रीलंका से अपने घर में ही हारने के बाद पाकिस्‍तानी टीम आस्‍ट्रेलिया के दौरे पर आई है, लेकिन पाकिस्‍तान की हार का सिलसिला अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है. इफ्तिखार अहमद की रिकार्ड तोड़ पारी भी पाकिस्‍तान को जिता नहीं सकी और स्‍टीव स्‍मिथ की पारी उन पर भारी पड़ गई.

यह भी पढ़ें : भारत बांग्‍लादेश मैच का बड़ा खुलासा, बांग्‍लादेश के दो खिलाड़ियों ने की थी उल्‍टी, ऋषभ पंत खांसते रहे

Highest T20 Score by No.6 Batsman In Australia
Iftikhar Ahmed : 62 (2019)
Aaron Finch : 53 (2011)
MS Dhoni : 48 (2012)

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

MS Dhoni mahendra-singh-dhoni AUS vs PAK iftikhar ahmed Aron Finch Aus Vs Pak Match
Advertisment
Advertisment
Advertisment