अब तक वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कुल 40 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने दुनिया के लगभग हर देश में शतकों का अंबार लगाया है, लेकिन इंग्लैंड ही क्रिकेट के लिहाज से एक ऐसा बड़ा देश है जहां विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है. वह भी तब जब इंग्लैंड में विराट कोहली ने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड में विराट कोहली ने 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. लेकिन वह सिर्फ एक ही बार 50 के आंकड़ें को सौ में बदलने में कामयाब रहे हैं. विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है. लेकिन इंग्लैंड में ये गिर कर महज 9.09 पर पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ेंः World Cup: पीटरसन ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ कौन सा खिलाड़ी भारत को दिलाएगा जीत
विराट के रिकॉर्ड
· टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 27 जून 2019 (गुरुवार) को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
· इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने 72 रन बनाए.
· इनमें से शुरुआती 37 रन बनते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया था.
· कोहली ने कुल 77 टेस्ट् मैच खेलकर 6613 रन बनाए.
· कोहली ने कुल 232 वनडे मैच खेलकर 11159 रन बनाए.
· कोहली ने कुल 67 टी-20 मैच खेलकर कुल 2263 रन बनाए.
इन तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 376 मैच (417 पारियां) खेलकर 20,035 रन बना चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी |
मैच |
पारी |
रन |
सचिन तेंदुलकर (भारत) |
664 |
782 |
34357 |
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) |
594 |
666 |
28016 |
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) |
560 |
668 |
27483 |
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) |
652 |
725 |
25957 |
जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका) |
519 |
617 |
25534 |
राहुल द्रविड़ (भारत) |
509 |
605 |
24208 |
ब्रायन लारा (विंडीज) |
430 |
521 |
22358 |
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) |
586 |
651 |
21032 |
शिवनारायण चंद्रपॉल (विंडीज) |
454 |
553 |
20988 |
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) |
499 |
551 |
20580 |
एबी डीविलियर्स (द. अफ्रीका) |
420 |
484 |
20014 |
विराट कोहली (भारत) |
376 |
417 |
20035 |
विश्व कप में अब तक कोहली
22 मैच के 22 पारी में 903 रन बना चुके हैं.
47.52 का औसत है.
86.99 स्ट्राइक रेट है.
2 शतक, 5 अर्धशतक.
उच्चतम स्कोर 107 रन.
कोहली ने अब तक लगाए 6 दोहरे शतक
2 दिसंबर 2017- इंडिया वर्सेज श्रीलंका- दिल्ली (243 रन)
8 दिसंबर 2016- इंडिया वर्सेज इंग्लैंड- मुंबई (235 रन)
24 नवंबर 2017- इंडिया वर्सेज श्रीलंका- नागपुर (213 रन)
8 अक्टूबर 2016- इंडिया वर्सेज इंग्लैंड- इंदौर (211 रन)
9 फरवरी 2017- इंडिया वर्सेज बांग्लादेश- हैदराबाद (204 रन)
21 जुलाई 2016- इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज- नॉर्थ साउंड (200 रन)
यह भी पढ़ेंः World Cup: भारत-इंग्लैंड के मुकाबले में विराट कोहली की विकेट लेना चाहता है यह खिलाड़ी
विराट का वनडे में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर
18 मार्च 2012- ढाका में खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. इस मैच में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 22 चौके और एक छक्का जड़ा था. इस मैच को इंडिया ने 13 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीता था. पाक ने 329 रन बनाकर भारत को 330 रनों का टारगेट दिया था.
टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर
2 दिसंबर 2017- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक (243 रन) जड़ा था। यह उनका लगातार दूसरा दोहरा शतक था. लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बने थे. इससे पहले विनोद कांबली यह कारनामा कर चुके हैं.
टी-ट्वेंटी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
26 जनवरी 2016- एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाये थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
· विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक अपने वनडे करियर में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.76 की शानदार औसत से 1840 रन बनाए हैं.
· विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 शतक लगा चुके हैं और 9 अर्धशतक उनके नाम पर हैं.
· कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 157 है.
· विराट इस वक्त वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ेंः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ब्रांड विराट
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली खेल के अलावा और कई मामलों में नंबर वन हैं. इसी माह कोहली को फोर्ब्स की 2019 में विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में जगह मिली है. वह इस सूची में अकेले भारतीय एथलीट हैं. उन्हें इस सूची में 100वीं रैंक मिली है. इस मामले में वह एक मात्र क्रिकेटर हैं. विराट कोहली की कुल वार्षिक कमाई दो करोड़ 50 लाख डॉलर है. 11 जून 2019 (मंगलवार) को फोर्ब्स ने सूची घोषित की जिसमें पिछले 12 महीनों में कोहली की कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर बताई गई है. भारतीय कप्तान विज्ञापन से कुल 2.1 करोड़ डॉलर की कमाई करते हैं जबकि वेतन और जीत से उनकी कुल कमाई 40 लाख डॉलर है.
विज्ञापन से विराट कमाई
भारत की ओर से खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को बीसीसीआइ से अनुबंध के तौर पर पैसे मिलते हैं. विराट आइपीएल और विज्ञापन के जरिए काफी पैसा कमाते हैं. विराट कोहली हिमालय, मिंत्रा, गूगल डुओ, प्यूमा, हीरो मोटोकॉर्प और कोलगेट जैसे कई बड़े ब्रांड से जुड़े हैं. विराट कोहली हैं सेलेब्रिटी नंबर 1, कमाई में दीपिका, अक्षय और शाहरुख से भी आगे हैं. जनवरी 2019 में प्रकाशित रिपोर्ट को मुताबिक, विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में कई दिग्गज सेलेब्रिटीज को पीछे छोड़ दिया. यूथ आइकॉन विराट कोहली डफ ऐंड फेल्प्स की पावरफुल सिलेब्रिटी ब्रैंड लिस्ट में लगातार दूसरे साल टॉप पर कायम हैं. कोहली ने 170.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 1196 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा. टॉप 10 की इस लिस्ट में न सिर्फ वो इकलौते खिलाड़ी हैं, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी उनसे पीछे रहें.
कितनी बढ़ी ब्रांड वैल्यू ($ मिलियन)
सेलेब्रिटी |
2018 |
2017 |
विराट कोहली |
171 |
144 |
दीपिका पादुकोण |
102 |
93 |
अक्षय कुमार |
67 |
47 |
रणवीर सिंह |
63 |
42 |
शाहरुख खान |
61 |
106 |
यह भी पढ़ेंः World Cup, AUS vs NZ Live: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी कीवी टीम
ब्रांड विरुष्का
क्रिकेटर विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कपल विरुष्का (Virushka) नाम से प्रसिद्ध हैं. दिसंबर 2017 में दोनों दिग्गज ने शादी की, तब से ही कई विज्ञापनों में दोनो साथ नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके सेल्फी वायरल होते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कुल फॉलोअर्स की तादाद 36.2 मिलियन हैं, तो वहीं अनुष्का शर्मा को कुल फॉलोअर्स की तादाद 25.7 मिलियन हैं. ट्विटर पर विराट कोहली के कुल फॉलोअर्स की संख्या 30.2 मिलियन है, तो वहीं अनुष्का शर्मा के कुल फॉलोअर्स 19.6 मिलियन हैं.
फ्लिप कार्ट के ब्रांड एंबेसडर
बीते महीने फिल्पकार्ट (Flipkart) की कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने स्टार कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अपना पहला बांड एंबेसडर बनाया है. इस विज्ञापन की शुरुआत में अनुष्का शर्मा एक शॉपिंग कार्ट के साथ नजर आती है और विराट कोहली बैठे हुए. इसके आगे बढ़ते हुए अनुष्का स्टाइल से फैशन बिलबोर्ड की तरफ जाती है और अपने फोन में एक ड्रेस को स्कैन करती नजर आती है. इससे पहले हेड एंड शोल्डर्स और मान्यवर के विज्ञापन में भी यह जोड़ी साथ नजर आ चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कोहली को फोर्ब्स की 2019 में विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में जगह मिली है.
- कोहली ने करीब 1196 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा.
- टॉप 10 की इस लिस्ट में न सिर्फ इकलौते खिलाड़ी, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी उनसे पीछे.