Advertisment

Ind-Nz series: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रोहित शर्मा बने कप्तान, ये रहेगी भारतीय टीम

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी-20 मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
sharjah

cricket( Photo Credit : social media)

Advertisment

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे, जबकि विराट कोहली टीम में शामिल नहीं रहेंगे. उन्हें इस दौरे पर आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार शाम ट्वीट के माध्यम से टीम की घोषणा की. इस टीम में आईपीएल-2020 में शानदार प्रदर्शन कर चुके कई खिलाड़ियों के मौका दिया गया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है.

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.  17 नवंबर को पहला टी-20 मैच होगा. इसके बाद 19 नवंबर को दूसरा और 21 नवंबर को तीसरा टेस्ट मैच होगा. 25 नवंबर से पहले टेस्ट मैच और 3 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच होगा. टी-20 मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, वहीं पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली रेस्ट पर ही रहेंगे. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडिया-ए टीम की घोषणा की गई है. 

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, 
आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शिराज

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज  खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान 
मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला. 

HIGHLIGHTS

  • विराट कोहली को दिया गया है कुछ मैचों का रेस्ट 
  • कोहली ने कर दिया था टी-20 से कप्तानी छोड़ने का एलान
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडिया-ए टीम का अनाउंसमेंट

Source : Sports Desk

Rohit Sharma रोहित शर्मा indian team Ind-Nz series New Zealand tour Indian team for New Zeland Series न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज न्यूजीलैंड दौरा
Advertisment
Advertisment
Advertisment