IND vs AFG 2nd T20 Playing 11 : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे सो होगी. पहले मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. वहीं यअफगानिस्तान के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. इस मैच से विराट कोहली की वापसी हो रही है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग11 में बदलाव होना तय है.
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए विराट कोहली की वापसी हो रही है. तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. वहीं शुभमन की जगह यशस्वी को मौका मिल सकता है. हालांकि गिल ने पहले टी20 मैच में अच्छा स्ट्राइर रेट से खेला था. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा उन्हें मौका देते हैं कि नहीं. वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
कैसी रहेगा इंदौर की पिच का मिजाज?
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर गेंदबाजों को मुश्किल होती हैं, लेकिन स्पिनर्स इस पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं. पिच पर काफी उछाल रहता है जिसके कारण तेज गेंदबाजों के लिए यहां रन को रोक पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में बल्लेबाज इस मैदान पर खुल शॉट लगाते हैं. इसके अलावा होल्कर स्टेडियम का आउटफील्ड भी काफी तेज है. इस कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स लगाते हैं. टी20 में इस मैदान पर 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता है. आपको बता दें, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, गुलबदीन नईब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी.
कहां देखें लाइव मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.