KL Rahul India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया की यह जीत केएल राहुल (KL Rahul) ने दिलाई. केएल राहुल पिछले लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी फॉर्म की चर्चाएं लगातार हो रही थी और उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की भी मांग हो रही थी. केएल राहुल की खराब फॉर्म के चलते उन्हें टेस्ट मैच में उप-कप्तानी से भी हटाया गया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी ड्रॉप किया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने पहले अपने विकेटकीपिंग और फिर बल्ले से साबित कर दिया कि आखिर वह टीम इंडिया के लिए क्यों जरुरी हैं.
189 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय में 83 रनों के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इस मैच में ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या सब फ्लॉप साबित रहे. लेकिन फिर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया. जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की और दो बेहतरीन कैच पकड़े. केएल राहुल की इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. कई भारतीय दिग्गजों ने राहुल की इस पारी की तारीफ की है.
A standing ovation for KL Rahul from the dressing room. pic.twitter.com/kihyl12dNA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
Great teams are built on trust. Rohit Sharma and Rahul Dravid showed faith, KL Rahul proves they were not wrong. @klrahul pic.twitter.com/Zpv25lOPSr
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 17, 2023
Any bhala toh sab bhala.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 17, 2023
Great all round show by Jaddu and top knock from KL Rahul. #INDvsAUS pic.twitter.com/npoS1E1zaS
Captain gets Captain.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2023
A fine catch by KL Rahul. pic.twitter.com/YaOZyKdXcq
A very impressive win from Team India. The bowlers were brilliant to get Australia all out for 188 after they were 129/2 before the 20 overs# and in the run chase KL Rahul’s composure under pressure was the key and that partnership with Jadeja was spectacular. #IndvsAus pic.twitter.com/8K4pKKrnZy
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 17, 2023
He has had a turbulent time of late but batting at no 5 in odi cricket is KL Rahul's sweet spot. The numbers say that too but I believe in this current phase, where he needs a little space, that is right for him.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 17, 2023
Virat Kohli and KL Rahul What a comeback from both of them pic.twitter.com/a6GC6PmVxx
— Kevin (@imkevin149) March 17, 2023
Excellent composure under pressure and a brilliant innings by KL Rahul.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 17, 2023
Top knock. Great support by Ravindra Jadeja and a good win for India.#INDvAUS pic.twitter.com/tCs74rBiLP
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 188 रनों पर सिमट गई है. कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा मिशेल मार्श ने रन बनाए. उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि रवींद्र जडेजा को 2 सफलता मिली. वहीं कुलदीप यादव के खाते में एक विकेट गया.