India Vs Australia 2023 1st one Day Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 22 सितंबर को शुरू होने वाला है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आते ही धाक जमा दी. आक्रामक अंदाज दिखाया है. उन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए। वॉर्नर ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 49 गेंदों का सामना किया. आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा।
24 सितंबर को इंदौर में दूसरा वनडे होगा. वहीं 27 सितंबर को राजकोट में दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं. इस सीरीज को यदि टीम इंडिया जीत जाती है तो वह आईसीसी रैंकिंंग में नंबर एक टीम होगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पहले दो मैच नहीं खेलने वाले हैं. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी. इसे एक अहम मैच के तौर पर देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. दोनों ही टीमों कई बदलाव हुए हैं. एक तरफ कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 2023 में दूसरी आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत मार्च में हुई. तब कंगारू टीम ने भारत में खेलकर टीम इंडिया को हराया था. इस बार टीम इंडिया 6 महीने पुरानी हार का बदला लेने को तैयार है.
भारतीय टीम में 3 स्टार खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकेंगी. इसमें टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर हैं. सूर्यकुमार यादव को विश्व कप से पहले ही कई मौके मिल रहे हैं. अब देखना ये है कि वे कितना कामयाब होते हैं.
भारत की प्लेइंग-XI
भारतीय टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग- XI
ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau