IND vs AUS: 'डेथ ओवर भारत के लिए चिंता का विषय', भुवी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर

टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की इस हार पर चिंता जताई है. गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के सीनियर तेज गेंदबाजों का डेथ ओवर में फ्लॉप होना भारत के लिए वास्तविक में चिंता का विषय है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
bhuvi

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में 16 रन लुटा दिए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया. टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत की इस हार पर चिंता जताई है. गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम के सीनियर तेज गेंदबाजों का डेथ ओवर में फ्लॉप होना भारत के लिए वास्तविक में चिंता का विषय है. 

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी. हमने फील्डर्स या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिए का उपयोग करते नहीं देखा. यह कोई बहाना नहीं है. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह वास्तविक चिंता का विषय है.’ 

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana का एक और कमाल, मिताली-हरमनप्रीत की खास लिस्ट में शामिल

उन्होंने आगे कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहे हैं. उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में -18 गेंदों में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं. यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं. उनके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंदों में 35 से 36 रन देंगे. यह वास्तव में चिंता का विषय है.’

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बात करते हुए कहा, ‘हो सकता है कि जब बुमराह आएं तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति हो, क्योंकि वह शीर्ष क्रम के विकेट चटकाते हैं. भारत को आज (मंगलवार) वह नहीं मिले और ऑस्ट्रेलिया ने तेज तर्रार शुरुआत की.’

टीम इंडिया t20-world-cup-2022 ind-vs-aus bhuvneshwar kumar भुवनेश्वर कुमार T20I Sunil Gavaskar reaction bowling death overs matter of concern टीम इंडिया डेथ ओवर्स भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच t20 world cup team india
Advertisment
Advertisment
Advertisment