IND vs AUS : भारत ने 2 विकेट से जीता पहला T20, सूर्या ने खेली कप्तानी पारी

IND vs AUS 1st T20I Result : पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. आइए आपको बताते हैं कैसे रोमांचक अंदाज में जीत अपने नाम की है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs aus 1st t20i result

ind vs aus 1st t20i result( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS 1st T20I Result : विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में टीम इंडिया ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और 2 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत ने 2 विकेट से जीता पहला टी-20 

ऑस्ट्रेलिया के दिए 209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिर तक पहुंचे रोमांचक मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय पारी की बात करें, तो पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ डायमंड डक पर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल 8 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मगर, इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई. मगर, तभी 58(39) पर ईशान पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. तिलक वर्मा 12 (10), अक्षर पटेल 2(6) पर आउट हुए. इसके बाद रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए. रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच को आखिर में सबको ऐसा लगा कि रिंकू सिंह ने बड़ा शॉट लगाकर जीत दिलाई. मगर, आखिरी बॉल नो बॉल थी, इसके चलते रिंकू का सिक्स काउंट ही नहीं हुआ और भारत जीत गया.

ये भी पढ़ें : Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने CSK को दिया बड़ा झटका, इस कारण IPL 2024 से वापस लिया नाम

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 209 का टारगेट

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें, तो पहले विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट 13(11) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई. स्मिथ 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर रन आउट का शिकार हो गए. मगर, दूसरे छोर पर मौजूद जोस इंग्लिस ने शतक लगाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. 

इस दौरान पहले इंग्लिस ने 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, फिर 47 में शतक लगा दिया. आखिर में वह 50 गेंदों पर 110 रनों की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस तरह सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 208 रन बना दिए. बताते चलें, इस सीरीज में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह सहित लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, कंगारू टीम की बात करें, तो इस मैच की प्लेइंग-इलेवन से भी आराम मिला है.

Source : Sports Desk

Team India ind-vs-aus SURYAKUMAR YADAV World Cup 2023 ind vs aus 1st t20i result ind vs aus result
Advertisment
Advertisment
Advertisment