IND vs AUS Perth Test Highlight: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपना दबदबा बनी ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए. इस तरह भारत ने पर्थ टेस्ट में 218 रनों की लीड ले ली है. यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने आए. इन दोनों ओपनर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कभी भी अपने पर हावी नहीं होने दिया. राहुल ने 153 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. यशस्वी ने 193 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए. वे शतक के करीब हैं. यशस्वी ने इस पारी में 7 चौके 2 छक्के लगाए. यह ऑस्ट्रेलिया की सरमजी पर भारत का दूसरा सबसे बड़ी साझेदारी है.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनर उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैकस्वीन 10 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. वहीं स्टीव स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए. ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मिचेल मार्श सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा ज्यादा 26 रन बनाए. पूरी टीम 104 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. Jasprit Bumrah ने 5 विकेट चटकाए. उन्होंने 18 ओवरों में 30 रन दिए और 6 मेडन ओवर निकाले. हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 15.2 ओवरों में 48 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 13 ओवरों में 20 रन दिए. हालांकि नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मेगा ऑक्शन? एक क्लिक में मिलेगी हर डीटेल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 55 करोड़ में CSK तैयार करेगी चैंपियन टीम, जो उसे जिताएगी 6वीं ट्रॉफी