IND vs AUS: नागपुर में टेस्ट में भारत की जीत पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने ऐसे लिए कंगारू टीम के मजे

भारत की इस धमाकेदार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई गई हैं. फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के जमकर मजे ले रहे हैं. कोई पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मजे ले रहे है तो कोई बल्लेबाजों को लेकर मजे ले रहा है.

भारत की इस धमाकेदार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई गई हैं. फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के जमकर मजे ले रहे हैं. कोई पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मजे ले रहे है तो कोई बल्लेबाजों को लेकर मजे ले रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs aus mems

IND vs AUS Test, Memes ( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia Nagpur Test: नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को पारी को 132 रनों हराया है. यहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी, जवाब में भारतीय टीम ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 23 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 91 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पांच कंगारू खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की इस एकतरफा जीत पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे ले रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में जीत के टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा पर ICC का एक्शन

भारत की इस धमाकेदार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई गई हैं. फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के जमकर मजे ले रहे हैं. कोई पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मजे ले रहे है तो कोई बल्लेबाजों को लेकर मजाक उड़ा रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ी और उनकी मीडिया ने नागपुर पिच की आलोचना की थी. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उनसे लेकर क्रिकेट फैंस तक इस जीत पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.   

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: छक्के जड़ने के मामले में शमी ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, इन दिग्गजों से निकले आगे

Source : Sports Desk

Border Gavaskar Trophy 2023 mohammed shami ravichandran ashwin nagpur test rohit sharma nagpur test ind vs aus 1st test axar patel nagpur test Ind Vs Aus memes ravindra jadeja nagpur test NAGPUR TEST रवींद्र जडेजा india vs australia रविचंद्रन अश्विन
Advertisment