IND vs AUS Toss Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. जहां, सूर्यकुमार यादव सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. वहीं, मैथ्यू वेड ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन...
कैसी होगी तिरुवंतपुरम की Pitch?
तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. पिच की बात करें, तो तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है. इस मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को यहां काफी अच्छी स्विंग मिलती है और वह बैटर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. स्पिन गेंदबाजों को भी बीच के ओवर में मदद मिलती है. कुल मिलाकर दोनों ही टीमें इस पिच पर आक्रामक अंदाज में शुरुआत कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : RCB के रिलीज प्लेयर्स के नाम देख चौक जाएंगे आप, 11 खिलाड़ियों को किया बाहर
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, ट्रेविड हेड की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान के तौर पर कंगारू टीम की कमान संभाल रहे मैथ्यू वेड ने 2 बड़े बदलाव किए हैं Behrendorff की जगह एडम जंपा को शामिल किया है. वहीं एरोन हार्डी की जगह ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. आज के मैच में बारिश की काफी प्रिडिक्शन थी, मगर मौसम साफ है और मुकाबला शुरू होने को है. अब क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और रोमांचक मैच देखने को मिले.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : गुजरात ने बिश्नोई सहित इन 8 प्लेयर्स को किया रिलीज, हार्दिक पांड्या पर भी आया फैसला
Source : Sports Desk