IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज की बात करें तो भारत इस मैच को अपने नाम करके सीरीज हार का डर हटाना चाहेगा. जिस तरह से भारत ने पहला मैच अपने नाम किया है उससे देखकर ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के लिए दिल्ली में होने वाले इस मैच के लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. टीम ने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में जानदार काम करके दिखाया. अश्विन और जडेजा ने अपने खेल से ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित्त कर दिए. दिल्ली की बात करें तो यहां की पिच भी स्पिनर के अनुसार रहने की उम्मींद है.
भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा (c), केएल राहुल टीम की सलामी जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. वहीं चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव टीम को बीच में जान देंगे. गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के ऊपर टीम की जिम्मेदारी होगी.
मैच डिटेल्स :
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - दूसरा टेस्ट
दिनांक और समय: फरवरी 17-21, सुबह 9:30 बजे
स्थान: दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स
IND vs AUS टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- रविचंद्रन अश्विन
उपकप्तान- जडेजा
विकेटकीपर - एलेक्स केरी
भारत की संभावित प्लेइंग XI :
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (wk), एश्टन एगर, पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और टॉड मर्फी.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, मिचेल स्वेपसन, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस.