IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के मैदान पर हो रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट चुकी है. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई. उम्मींद है कि भारत पहले टेस्ट मैच के जैसे ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहेगी. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो डेविड वार्नर ने 15 रन, उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली. भारत ऑस्ट्रेलिया के ऊपर एक बड़ी लीड लेना चाहेगा. जैसा आप जानते हैं कि दिल्ली के मैदान पर चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. ऐसे में टीम इंडिया कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई
ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन ने 3 और शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जडेजा को 3 विकेट की सफलता मिली है. जैसा आप जानते हैं कि पहला मुकाबला भारत ने एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में सभी भारतीय फैंस एक बार फिर से टीम इंडिया से यही आशा कर रहे हैं कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाए रखे. पिच पर अभी से स्पिन को मदद मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई
चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है ये मैच
चेतेश्वर पुजारा का ये 100वां मैच है. मैच शुरू होने से पहले टीम ने पुजारा को सम्मानित किया था. ऐसे में पुजारा चाहेंगे कि अपने 100वें मैच को खास बनाए जाए. हालांकि खबरें तो यह भी चल रही है कि सीरीज के बाद पुजारा संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अभी तक इस महान बल्लेबाज की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
HIGHLIGHTS
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
- ऑस्ट्रेलिया रन पर सिमटी
- भारत लेना चाहेगा बड़ी लीड