IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर यह मुकाबला अपने नाम कर ले जाती है तो एक विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा और भारत एक नया इतिहास लिख देगा. जैसा आप जानते हैं कि पहला मुकाबला भारत जीत चुका है और वह भी एक बड़े मार्जिन के साथ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर के पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 137 रन से मात दी थी. अब आप सभी की नजर 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले पर है. जगह है दिल्ली. मैदान है अरुण जेटली स्टेडियम. अब आपको बताते हैं आखिर क्यों भारत जीत के साथ एक नया इतिहास लिख देगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'उम्मीद है कि अब वे दिल्ली..', कैफ ने 'डुप्लीकेट अश्विन' के बहाने कंगारुओं पर कसा तंज
जैसा आप जानते हैं भारतीय टीम अभी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में नंबर एक है. और अगर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हरा देती है तो टेस्ट मैचों में भी नंबर एक टीम बन जाएगी. यानी मौजूदा समय में विश्व की पहली ऐसी टीम होगी जो सभी फॉर्मेट में एक ही साथ नंबर वन की पोजीशन हासिल कर चुकी है. ये कारनामा केवल 2013 में साउथ अफ्रीका की टीम ने किया था. वह तब तीनों ही फॉर्मेट में एक साथ नंबर 1 की टीम बनी थी.
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: पैसों की बारिश होते ही खुशी से झूम उठीं स्मृति मंधाना, देखें वीडियो
भारत के पास बहुत बड़ा मौका है कि जीत के साथ एक नया इतिहास लिखा जाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पलटवार करने के लिए माहिर मानी जाती है. इसलिए टीम इंडिया को संभल कर अरुण जेटली स्टेडियम में उतरना होगा. हालांकि दिल्ली की पिच की बात करें तो स्पिनर के अनुसार पिच होती है. जो कि भारत के लिए एक अच्छी बात है. लेकिन रोहित शर्मा की नजर इस बड़े रिकॉर्ड पर जरूर रहेगी. इसके लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.