India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन एक बार उनका फैसला गलत साबित हुआ. टीम इंडिया के दोनों स्टार स्पिनरों ने कंगारू टीम पर अपना दबदबा कायम रखा है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Aswin) ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर का 250 विकेट पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट बनाते ही अश्विन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं.
Another day at office and another milestone for @ashwinravi99 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Do you reckon Australia is his favourite opponent?#INDvAUS pic.twitter.com/Oxohqv9HQi
रवींद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनके नाम टेस्ट में 2500 रन और 250 विकेट हैं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा अब दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इयान बॉथम ने 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रवींद्र जडेजा को 62 मैच लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने ऐसा 64 मैच में किया था.
Milestone 🚨 - @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट चुकी है. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई. जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद शमी ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें: Chetan Sharma stepped Down: चेतन शर्मा ने दिया चीफ पद से इस्तीफा, BCCI ने किया मंजूर