India vs Australia Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने जमकर पसीना बहाया है. भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस किया. हालांकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को अपनी एक गलती में सुधार करने की जरूरत है. टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में फ्लॉप साबित हुआ था. रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था. इनके अलावा कोई भी टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई
भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा था. भारत के लिए रोहित ने 120 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया. विराट कोहली (Virat Kohli) 12 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 7 रन और केएल राहुल (KL Rahul) 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) महज 8 रन बनाकर आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली में टीम इंडिया को नहीं मिला होटल, कोहली ने घर पर रहने का किया फैसला
टीम इंडिया को दिल्ली में टेस्ट में टॉप बैटिंग ऑर्डर में सुधार करने की जरूरत होगी. भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को अच्छे से खेलना होगा. ऐसी उम्मीद है कि इस मैच में सूर्याकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. नागपुर में रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि अक्षर पटेल ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 84 रनों की अहम पारी खेली थी. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 37 रनों का योगदान दिया था.
दिल्ली टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड/मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लायन