IND vs AUS 3rd ODI Dream 11 Prediction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे है. चलिए जानते हैं इस मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो रही है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने केएल राहुल की अगुवाई में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अब तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
कैसी रहेगी राजकोट की पिच?
IND vs AUS के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे. वहीं, अब राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बल्लेबाज जमकर रनों की बारिश कर सकते हैं. असल में, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बैटिंग के अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि यहां सतह फ्लैट रहती है, जिससे गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है. ये कहना गलत नहीं होगा की गेंदबाजों को यहां संभलकर गेंदबाजी करनी होगी, क्योंकि ये पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे ड्रीम11 (IND vs AUS Dream 11)
कप्तान - रोहित शर्मा
उपकप्तान - डेविड वार्नर
विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज - विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मार्नस लाबुशेन
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट.