Advertisment

IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता तीसरा वनडे मैच, क्लीन स्वीप करने से चुका भारत

IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND VS AUS 3RD ODI

ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता मैच, क्लीन स्वीप करने से चुका भारत( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS 3rd ODI Highlight : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत को 66 रनों से हराया. हालांकि रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है, लेकिन भारतीय टीम क्लीव स्वीप करने से चुक गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट पर 352 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवरों में 286 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 56 रन और श्रेयस अय्यर ने 48 कन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट चटकाए. वहीं जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और तनवीर सांघा को 1-1 सफलता मिली.

353 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 57 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान रोहित के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले. उन्होंने विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. कोहली ने 61 गेंदों में 56 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका जड़ा. सूर्या 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.  कुलदीप 2 रन और बुमराह 5 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 286 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 7 साल बाद भारत पहुंची है पाकिस्तान की टीम, Babar Azam की अगुवाई में खेलेगी WC 2023

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की गेंदबाजी की. मैक्सवेल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 4 खिलाड़ियोंं को अपना शिकार बनाया.  हेजलवुड ने 8 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टार्क, कमिंस, ग्रीन और संघा ने एक-एक सफलता मिली. 

Virat Kohli jasprit bumrah Rohit Sharma Hitman विराट कोहली ind-vs-aus रोहित शर्मा Maxwell india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Washington Sundar IND vs AUS 3rd ODI ind vs aus odi 2023
Advertisment
Advertisment